वाराणसी (काशीवार्ता)। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आंगन में विराजमान माता अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में पूजन- अनुष्ठान आनलाइन होने जा रहा है। मंदिर में सबसे अधिक श्रद्धालु दक्षिण भारत से आते हैैं। कोरोना काल में बंदिशों के कारण हाल के महीनों में उनका आवागमन कम होने से मंदिर प्रशासन ने आनलाइन पूजन व्यवस्था का खाका खींचा। इसके लिए पोर्टल और एप तैयार कराया जा रहा है। इसकी लांचिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है।
मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी ने इसके लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मंदिर आने का आमंत्रण दे दिया है। श्रीकाशी अन्नपूर्णा मठ-मंदिर आनलाइन पूजन की शुरूआत कार्तिक पूर्णिमा से ही करने की तैयारी में था, लेकिन समय न मिलने से इसे स्थगित कर दिया गया था।
मन मुताबिक ले सकेंगे समय- पूजन के लिए श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस पर तिथि-समय चयन के बाद आॅनलाइन शुल्क जमा करना होगा। तद्नुसार अर्चक दल पूजन-अर्चन कराएंगे। इस दौरान श्रद्धालु इसमें आॅनलाइन भागीदारी कर पाएंगे। इसमें उनसे संकल्प कराया जाएगा और प्रसाद आदि डाक से भेजा जाएगा। आनलाइन पूजन के लिए टैबलेट की व्यवस्था करने के साथ कैमरे भी लगाए जाएंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आॅनलाइन पूजन-अर्चन पिछले नवरात्र में ही लागू की जा चुकी है।