हैदराबाद से चीन-पाकिस्तान पर बरसे राजनाथ, बोले- हमने दिखा दिया भारत कमजोर नहीं है


देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान पर एक साथ निशाना साधा है. उन्होंने लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प पर कहा कि कोरोना काल में चीन का यह रवैया उस देश की नीयत को दिखाता है. लेकिन हमने भी दिखा दिया कि हमारा भारत कोई कमजोर भारत नहीं है. वहीं, पाकिस्तान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि एक नहीं बल्कि चार युद्धों में मात खाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकवाद के ज़रिए एक प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है. बता दें कि रक्षा मंत्री ने ये बातें आज हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स एकेडमी के एक कार्यक्रम में कहीं.

चीन पर कही ये बात

एयर फोर्स के जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि “उत्तरी क्षेत्र में हाल ही में हुए Indo-China स्टैंड ऑफ से आप सभी परिचित हैं. कोविड जैसे संकट के समय में चीन का यह रवैया उस देश की नीयत को दिखाता है.’ उन्होंने कहा कि ‘लेकिन हमने भी दिखा दिया कि अब हमारा भारत कोई कमजोर भारत नहीं है. यह एक नया भारत है जो सीमा पर किसी भी तरह के तनाव, एग्रेशन या एक्टिविटी का माकूल और मुक्कमल जवाब देने की कूवत रखता है.’

शांति चाहते हैं लेकिन…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ‘हम संघर्ष नहीं बल्कि शांति चाहते हैं. मगर देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

पाकिस्तान पर भी साधा निशाना

रक्षा मंत्री ने पड़ोसी मुल्क पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पश्चिमी क्षेत्र में पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर आए दिन हमारा पड़ोसी कुछ न कुछ नापाक हरकतें करते रहता है. एक नहीं बल्कि चार-चार युद्धों में मात खाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकवाद के ज़रिए एक प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है.’ इस दौरान राजनाथ सिंह ने बालाकोट एयरस्ट्राइक का भी जिक्र किया.

दोनों देशों के बीच Military और Diplomatic channels के ज़रिए बातचीत हो रही है। मैं फिर से कहना चाहूँगा कि हम संघर्ष नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। मगर देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं