सुलतानपुर। पत्नी की विदाई न कराने से छुब्ध पति ने सुलतानपुर में शनिवार को हैरान कर देने वाला काम किया। छुब्ध पति ने तलवार से ससुरालीजनों पर हमला बोल दिया। घटना में पत्नी, ससुर व साली समेत छह लोग घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे दो अन्य लोग भी चोटिल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी कूरेभार भेज दिया गया, जहां से दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के पूरे चतुरी हरना हरौरा गांव का है। यहां की निवासी मिठाई लाल प्रजापति की बेटी अनीता का विवाह चार साल पहले जगन्नाथपुर थाना कुमारगंज अयोध्या निवासी मुकेश प्रजापति से हुआ था। इन्हें दो साल का बेटा भी है। विवाह के कुछ दिन बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने से अनीता अपने मायके में ही रहने लगी थी। शनिवार की सुबह मुकेश पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा। इस दौरान विदाई कराने को लेकर पत्नी से विवाद शुरू हो गया। गुस्साए मुकेश ने तलवार से पत्नी पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी उंगली कट गई।
बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर मिठाई लाल के सिर पर भी उसने तलवार से वार कर दिया। दोनों हाथ से तलवार चला रहे मुकेश ने साली मनीषा व सास दुर्गावती को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पेड़ में बांधकर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। थाना प्रभारी मनबोध तिवारी ने बताया कि घायल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।