कम हो रहा कोरोना का असर, 33 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 हजार से कम एक्टिव केस


भारत में जहां कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है तो वहीं, संक्रमण की रफ्तार पर अब ब्रेक भी लगता दिखाई दे रहा है. देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate of Covid) में गिरावट आने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में बढ़ोतरी हो रही है. भारत में अब कोरोना के लगभग 3 लाख एक्टिव केस हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 हजार से कम एक्टिव केस हैं. जबकि केरल और महाराष्ट्र इन दोनों राज्यों में देश के कुल एक्टिव मामलों के 40 फीसदी मरीज हैं.

दिल्ली में तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट
दिल्ली में शनिवार को बीते 4 महीनों में सबसे कम एक्टिव कोरोना मामले दर्ज हुए. इससे भी बड़ी बात ये कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब तक के सबसे कम स्तर 1.3 फीसदी पर पहुंच चुकी है. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 1.68 फीसदी है जो अब तक का सबसे कम स्तर पर है. दिल्ली में रिकवरी रेट 96.65 फीसदी पहुंच चुका है.

यूपी में भी थमी संक्रमण की रफ्तार
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कमजोर हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1226 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक हाथरस और कौशांबी में एक भी मरीज नहीं मिला है.

वहीं, राज्य के 62 जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. यूपी के 24 जिलों में 5 या उससे कम मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट (Covid Recovery Rate) 95.5 पहुंच गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 95.50 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी (Covid-19) से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. भारत में लगातार कोरोना के नए पॉजिटिव मामलों में कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 मृत्यु दर में भी गिरावट आई है, जिससे डेथ रेट अब सिर्फ 1.45 प्रतिशत है.