वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल काशी आएंगे। सर्किट हाउस सभागार में मुख्यमंत्री पार्टी की संगठनात्मक बैठक करेंगे, इसमें मंडल स्तर के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य संगठन में आपसी संबंध समन्वय बनाना,
पंचायत चुनाव, उसके बाद 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंथन किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए अब तक के विकास कार्यों की बाबत संगठन के लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा।