इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया. इसका सीधा प्रसारण टेलीविजन पर दिखाया गया. नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले इजराइल के पहले व्यक्ति हैं. इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह टीका लगवाया है.
बता दें, इजराइल रविवार से अपने हेल्थ वर्कर्स और नर्सिंग होम में रहने वाले मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन देने की शुरुआत करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे.
बताया जा रहा है कि इजराइली प्रधानमंत्री शनिवार को कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. दरअसल वो कुछ देर तक इस वैक्सीन का रिएक्शन देखना चाहते हैं. क्योंकि फाइजर वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोगों में रिएक्शन देखने की भी बात कही गई है.
टीका लेने से पहले शीबा मेडिकल सेंटर पर बैठे नेतन्याहू ने अपने दाहिने हाथ के आस्तीन को बांह पर चढ़ाकर कुछ मिनट तक बैठे रहे फिर वैक्सीन लगवाया. टीका लगवाने के बाद उन्होंने इसे खुशी का मौका बताते हुए कहा कि इजराइल अब एक बार फिर से सामान्य रूटीन शुरू कर पाएगा.