इस साल कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही सभी खेल टूर्नामेंट्स स्थगित किए जा रहे थे और रद्द भी हो रहे थे. ओलंपिक से लेकर विंबलडन जैसे हाई प्रोफाइल इवेंट्स कोविड 19 की वजह से स्थगित कर दिए गए. कोरोना काल में IPL-13 पर भी लगभग गाज गिरने वाली थी, लेकिन सौरव गांगुली की अगुवाई वाली BCCI ने हार नहीं मानी.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का BCCI का अध्यक्ष बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा साबित हुआ. इस साल क्रिकेट में एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए, लेकिन गांगुली एंड कंपनी ने कोरोना के मुश्किल समय में दुनिया की सबसे लुभावनी टी-20 लीग IPL का आयोजन कराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की.
IPL-13 का आयोजन इस साल 29 मार्च से भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. इसी के साथ ही फैंस में भी निराशा छा गई. BCCI ने भी आईपीएल के आयोजन के लिए पूरा जोर लगा दिया. IPL-13 के आजोयन के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का स्थगित होना. टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाथ खड़े कर दिए. इसी के साथ ही आईपीएल 13 के लिए रास्ता साफ हो गया.
BCCI ने बिना देरी किए हुए आईपीएल 13 की मेजबानी यूएई को दे दी. आईपीएल को कोरोना काल में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में कराया गया. कोरोना काल में IPL सफल रहा. IPL के 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकॉर्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढोतरी हुई. कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना खेले गए टूर्नामेंट में चार बड़ी ‘वर्चुअल फैन वॉल’ बनाई गई थी, जिसमें चीयरलीडर्स के पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो शामिल थे.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 13 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई इंडियंस सबसे कामयाब टीम है जिसने सबसे ज्यादा 5 बार ये खिताब जीता.