वाराणसी। रिंग रोड पर आजकल तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटना होने से इलाकाई लोग भयभीत हो चले हैं। लालपुर (पांडेयपुर) थाना क्षेत्र के गोइठहां स्थित रिंग रोड पर आज सुबह तेज रफ्तार गिट्टी लदी ट्रक (डम्फर) ने सायकिल से जा रहे युवक को कुचल दिया। इस दौरान कई अन्य लोग भी चोटिल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। बाद में मृतक की पहचान चोलापुर थाना के गहनी (मुर्दहां) निवासी विनोद कुमार ( 35 वर्ष) के रूप में हुई। बताया गया कि विनोद चार भाइयों में दूसरे नंद का था उसकी शादी 14 वर्ष पूर्व चितईपुर इलाके में हुई थी तथा 8 व 12 वर्ष के उसके दो बच्चे भी है। मृतक पेंटिंग का काम करता था व अपने साथियों संग आज काम पर जाने के लिए घर से निकला था। दुर्घटना इतनी भयानक हुई थी कि मृतक का सिर धड़ से गायब होकर बिखर गया था। घटना के बाद सूचना जब मुर्दहा के गहनी स्थित मृतक के गांव पहुंची तो तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए व उत्तेजित होकर सड़क जाम कर दिया। चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम कर रहे ग्रामीण व मृतक के बिलखते घर वाले मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस संग कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व लोगों को आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया। बताया गया कि बीती देर रात्रि में भी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बनियापुर निवासी मोटरसाइकिल सवार युवक दिलीप कुमार यादव ( 25 वर्ष) की भी मौत हो गई थी। दुर्घटना में घायल एक अन्य युवक की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। इस बावत थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह हुई दुर्घटना के बाद अब स्थिति सामान्य है। घटना के बाद चालक घटनास्थल से कुछ दूर वाहन छोड़कर फरार हो गया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।