उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक स्मारक का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन होना था. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक शिलापट्ट पर अपना नाम न देख भड़क गए. विधायक ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली और सीएम योगी से शिकायत करने की बात कहकर चले गए. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक की हरकत को लेकर बीजेपी के समर्थक भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
बताया जाता है कि जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील के धनियामऊ शहीद स्मारक का क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन के सहयोग से जीर्णोद्धार कराया. स्मारक के प्रवेश द्वार का लोकार्पण जिलाधिकारी (डीएम) दिनेश कुमार सिंह को करना था. मौके पर हवन कुंड भी बनाया गया था. क्षेत्रीय नागरिक और अधिकारी जिलाधिकारी के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच वहां से गुजर रहे विधायक रमेश चंद्र मिश्रा रुक गए.
बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बदलापुर के बीडीओ से पूछा कि कार्यक्रम की जानकारी उन्हें क्यों नहीं दी गई? विधायक ने बीडीओ से शिलापट्ट के बारे में पूछताछ की. विधायक खुद शिलापट्ट खोजने निकले और हवन कुंड की जगह बिछाए गए गद्दों को पैर से फेंक दिया. शिलापट्ट देखकर बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा अधिकारियों पर बिफर पड़े.
विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वे मौके पर मौजूद ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) बदलापुर गौरव इंद्र सिंह पर बरस पड़े. विधायक मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी से शिकायत करने की बात कही और चल दिए. शहीद स्मारक के लोकार्पण का कार्यक्रम टाल दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर कार्यक्रम स्थगित करा दिया. विधायक की इस हरकत पर क्षेत्र के बीजेपी समर्थकों में आक्रोश है.
विधायक की हरकत पर रोष व्यक्त करते हुए बीजेपी समर्थक चंद्रभान सिंह ने कहा कि हमें यह कहते हुए भी शर्म महसूस हो रही है कि पार्टी और संघ के कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस नेता प्रभात विक्रम ने कहा कि विधायक की इस कारगुजारी से बीजेपी की छवि खराब हुई है. यह कृत्य निंदनीय है. उन्होंने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, विधायक ने शासनादेश का हवाला दिया.
विधायक ने कहा कि स्पष्ट शासनादेश है कि जिस विधायक के विधानसभा क्षेत्र में कोई भी उद्घाटन या शिलान्यास कार्यक्रम होगा, उसके शिलापट्ट पर विधायक का नाम लिखा जाएगा. इस बाबत जब मैंने खंड विकास अधिकारी से पूछा तो वह कुछ नहीं बता सके. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की है. मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे.
(जौनपुर से राजकुमार सिंह का इनपुट)