500 जरूरत मन्द लोगो के बीच गुंजन मिश्रा द्वारा बांटा गया कम्बल


चहनियां / चंदौली – बुधवार को चहनियां बाजार स्थित मधुबन वाटिका में 500 जरूरत मन्द लोगो के बीच समाजसेवी सतीश गुप्ता व बिसले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गुंजन मिश्रा द्वारा कम्बल बाटा गया ।

कम्बल वितरण कर रही गुंजन मिश्रा ने कहा कि सतीश गुप्ता के सहयोग से मैं आज यहां पर कम्बल वितरण करने आयी हु , साथ कि कहा कि इस भीषण ठंड से जहाँ लोगो के पास बचने के लिए कम्बल नही है वही कम्बल वितरण कर के बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।

सतीश गुप्ता ने कम्बल वितरण करने के बाद मीडिया से कहा कि खंडवारी ग्राम सभा के लोगो को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं उनके साथ हमेशा मौजूद रहूंगा।

इस दौरान रामविलास गुप्ता,दीवान चौहान, पप्पू चौहान, अखिलेश गुप्ता, अमित गुप्ता,रजत चैहान,विवेक गुप्ता,दीपक,शिवम,किशन,सोनू राजभर इत्यादि लोग मौजूद रहे।