अमेरिका में बवाल के बीच एक्शन, ट्विटर-फेसबुक-इंस्टाग्राम-यूट्यूब ने लॉक किए ट्रंप के अकाउंट


अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर हंगामा कर दिया है. इस बार वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हथियार के साथ बवाल किया, सीनेट पर कब्जे की कोशिश की. इस सबके बीच बुधवार को ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टर, अकाउंट पर एक्शन लिया.

दरअसल, जब वाशिंगटन में बवाल चल रहा था तब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समर्थकों से घर जाने की अपील तो की, लेकिन अमेरिकी चुनाव और इस हिंसा को लेकर कुछ ऐसे दावे किए जो गलत थे. यही कारण रहा कि अधिक हिंसा ना बढ़ जाए, इसलिए ये एक्शन लिया गया.

ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटे के लिए लॉक कर दिया है, यानी अब वो ना तो कोई रिट्वीट कर सकते हैं, ना ही कोई लाइक या अन्य ट्वीट कर पाएंगे. हालांकि, उनका अकाउंट चालू रहेगा. इससे पहले ट्विटर ने ही ट्रंप के उन सभी ट्वीट्स को हटा दिया, जिसमें उन्होंने चुनाव-हिंसा को लेकर दावे किए.

वहीं, अगर फेसबुक की बात करें तो यहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेज को 24 घंटे के लिए बैन कर दिया गया है. फेसबुक का कहना है कि इस पेज से लगातार दो बड़े वायलेशन हुए हैं, साथ ही माहौल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के जिन भाषण वाले वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, उन्हें भी हटा दिया गया है. इंस्टाग्राम की ओर से भी इसी तरह का फैसला लिया गया और अकाउंट को 24 घंटे के लिए लॉक किया गया.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सोशल मीडिया साइट्स के बीच ऐसा टकराव देखने को मिला है. बुधवार की घटना के बाद अमेरिका में माहौल फिर बिगड़ता दिख रहा है, सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े नेताओं ने वाशिंगटन में हुई घटना की निंदा की है.