वाराणसी । वाराणसी में मकर सक्रांति के पर्व को देखते हुए आज एडीएम सिटी गुलाबचंद, एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी, सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध, प्रभारी निरीक्षक लक्सा मयहमराह पुलिस फोर्स के साथ गिरजाघर चौराहे से गोदौलिया, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट, ललिता घाट, मान मंदिर घाट आदि घाटों का निरीक्षण किया गया और जल पुलिस के स्टीमर में बैठकर रेती पार जाकर वहां की भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।