वाराणसी।आर्मी डे,रिपब्लिक डे,1971 के इंडो पाक युद्ध में विजय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सेलिब्रेशन समारोह के तहत,39 जीटीसी के जवानों ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सरसुंदर लाल चिकित्सालय में एक सैन्य बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया।इस दौरान चिकित्सा विज्ञान संस्थान के परिसर में कोरोना महामारी के दौरान चिकिसकीय सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सा कर्मियों को जहां सम्मानित किया।वही इस दौरान जान गवांने वालों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।कार्यक्रम के दौरान सैन्य अफसरों, कर्मियों के अलावा अस्पताल कर्मी भी उपस्थित रहे।