वाराणसी । आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रमोद कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग में त्यौहार के मद्देनजर मैदागिन चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पांच व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल एक्टिवा व टीवीएस अपाचे के साथ अग्रसेन इंटर कॉलेज के बगल ट्रांसफार्मर के पास मौजूद हैं, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा मय हमराह पुलिस बल के अग्रसेन इंटर कॉलेज के पास पहुँचकर घेराबन्दी कर दबिश देकर ट्रांसफार्मर के पास मौजूद चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाइकिल एक्टिवा स्कुटी व टीवीएस अपाचे बरामद हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्र0नि0 कोतवाली- प्रमोद कुमार पाण्डेय, व0उ0नि0 विरेन्द्र सिंह, उ0नि0 सच्चिदानंद सिंह, हे0का0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, का0 राममुरत, का0 अरविन्द सिंह व का0 राकेश कुमार पाल थाना कोतवाली, जनपद वाराणसी।