जौनपुर। वाराणसी मार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र में बॉर्डर के लहंगपुर के पास मंगलवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में हुई मौतों व गंभीर उपचाराधीन मरीजों का हाल जानने के लिए पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई जिला अस्पताल पहुंचे और सभी का हालचाल लेकर हादसे के बारे में जानकारी ली। यही नहीं शाहगंज विधायक ने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों और घायलों का पूरा ख्याल रखें। सभी का ठीक से इलाज हो। साथ ही घायल मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के निर्देश सीएमएस व अन्य चिकित्सकों को दिए। साथ ही हर संभव मदद व उपचार दिलाने का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्ष बुजुर्ग धनदेई देवी पत्नी स्व जोखन यादव की मौत हो गई थी। उनके कोई पुत्र नहीं था। उनका दाह संस्कार करने उनके दामाद लक्ष्मी शंकर यादव अपने गांव के 17 लोगों के साथ वाराणसी मणिकर्णिका घाट गए थे। दाह संस्कार कर सभी पिकअप वाहन में सवार होकर घर को लौट रहे थे। जैसे ही इनका पिकअप जौनपुर बॉर्डर में घुसा उसी दौरान वाराणसी की तरफ जा रहा ट्रक ने उसे रौंद दिया।
घटनास्थल पर छह की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर और 8 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कर्मी जुड़ गयी। घायलों को पिंडरा और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जौनपुर के एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर गांव से मृतक के परिजन व संबंधित लोग अस्पताल में पहुंच गए हैं।
मरने वालों के नाम
– अमर बहादुर यादव (58 वर्ष)
– राम सिंगार यादव (38 वर्ष)
– मुन्नीलाल (38 पुत्र)
– इंद्रजीत यादव (48 वर्ष)
– कमला प्रसाद यादव (60 वर्ष)
– रामकुमार (65 वर्ष) व एक अन्य