झारखंड के बल्लेबाज ईशान किशान ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार शतक जमाया है. 22 साल के ईशान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की कप्तानी पारी खेली है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अपनी आतिशी पारी से वह सुर्खियों में हैं. 22 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के लगाए.
झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में रिकॉर्ड 422/9 रनों का स्कोर खड़ा किया. किसी भारतीय घरेलू टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 18.4 ओवरों में 98 रनों पर सिमट गई. झारखंड ने 324 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. वरुण आरोन ने 6 विकेट चटकाए.
सी पारी की बदौलत ईशान किशन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुन लिया गया. इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. इससे पहले आईपीएल की उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने भी इस जोरदार पारी पर खुशी जाहिर की थी.
ईशान किशान का धमाका-
– 50 रन- 42 गेंदों में
– 110 रन- 74 गेंदों में
– 150 रन- 86 गेंदों में
– 173 रन – 94 गेंदों पर
दिलचस्प FACT– ईशान किशन के आखिरी 71 रन महज 20 गेंदों पर आए
ईशान किशन: लिस्ट-A क्रिकेट (घरेलू वनडे मैच) में कीपर-कैप्टन का तीसरा बड़ा स्कोर –
175* रन (171) – मोर्ने वान विक, Dolphins vs Knights, अक्टूबर 2014
174 रन (152) – मोइन खान, PIA vs Lahore-W, मार्च 2003
173 रन (94) – ईशान किशन, Jharkhand vs MP, फरवरी 20121
झारखंड- 422/9: भारत में खेले गए लिस्ट-ए क्रिकेट के बड़े स्कोर
438/4 – साउथ अफ्रीका vs भारत, मुंबई, 2015
422/9 – झारखंड vs मध्य प्रदेश, इंदौर, 2021
418/5 – भारत vs वेस्टइंडीज, इंदौर, 2011
414/7 – भारत vs श्रीलंका, राजकोट, 2009
412/6 – मध्य प्रदेश vs रेलवे, इंदौर, 2010
लिस्ट-ए क्रिकेट क्या है- इसमें वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवरों तक की एक पारी होती है.
50 ओवरों के टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप ‘बी’ के मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. झारखंड का पहला विकेट महज 10 रनों पर गिर गया था. उनके साथ पारी शुरू करने आए उत्कर्ष सिंह (6) को ईश्वर पांडे ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. उत्कर्ष को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइंस 20 लाख रु. में खरीदा है.
इसके बाद ईशान किशन ने मध्यप्रदेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. ईशान ने महज 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए. शतक बनाने के बाद भी उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. ईशान तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 240 रन था. गौरव यादव ने शुभम शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर ईशान किशन की पारी का अंत किया.
ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वह आईपीएल में गुजरात लॉयन्स के लिए भी खेल चुके हैं. ईशान ने आईपीएल के 51 मैचों में 1211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है और उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं. वह 2016 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान भी रहे थे. हालांकि भारत को उस विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.