कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर मोदी सरकार को महंगाई के मसले पर घेरा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार सिर्फ टैक्स की कमाई के लिए जनता को महंगाई के दलदल में ढेकल रही है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगाई के मसले पर सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि महंगाई एक अभिशाप है. केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में ढकेलती जा रही है.
राहुल गांधी ने लोगों से भी इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की, उन्होंने लिखा कि देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए,
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस मसले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में जिन कदमों को उठाया है, उसने आम आदमी की जेब खाली करने का काम किया है.
कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर कई सामानों के दाम की लिस्ट भी साझा की गई है. जिनमें साल 2013 और साल 2021 के बीच दामों के अंतर को दर्शाया गया है.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर के दामों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. यही कारण है कि केंद्र सरकार लगातार निशाने पर है.
दिल्ली में पेट्रोल 91.17, डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. जबकि एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बीते दिनों लगातार बढ़े जिसके बाद सिलेंडर की कीमत 800 के पार चली गई है.