ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है. उनके चेहरे पर उनकी उम्र का कोई असर ही नहीं दिखता है. उनका चेहरा आज भी किसी युवा लड़की की तरह ताजगी भरा नजर आता है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐश्वर्या की खूबसूरती के सीक्रेट.
ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है. उनके चेहरे पर उनकी उम्र का कोई असर ही नहीं दिखता है. उनका चेहरा आज भी किसी युवा लड़की की तरह ताजगी भरा नजर आता है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐश्वर्या की खूबसूरती के सीक्रेट.
ऐश्वर्या को देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि उनकी उम्र 47 साल है. उनकी सुंदर त्वचा का पहला राज है दही और शहद की मसाज. इस राज का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. ऐश्वर्या अपने चेहरे पर दही और शहद से मालिश करती हैं. वह त्वचा को स्वस्थ और सुंदर रखने के लिए कम से कम केमिकल का इस्तेमाल करने में विश्वास रखती हैं.
ऐश्वर्या अपने चेहरे पर घरेलू फेस मास्क लगाती हैं. यह फेस मास्क क्रीम, बेसन और हल्दी को मिलाकर तैयार होता है. बेसन और हल्दी का मास्क पारंपरिक रूप से भारत में इस्तेमाल होता आया है. ऐश अपनी त्वचा को एक बैलेंस डायट देने में यकीन करती हैं. इनके ज्यादातर फेस मास्क घरेलू नुस्खों पर ही आधारित होते हैं.
यहां यह बात जरूर ध्यान में रखें कि मौसम के अनुसार और त्वचा की जरूरत के अनुसार आपको समय-समय अपनी त्वचा पर लगाई जानेवाली चीजों में बदलाव करना होता है.
ऐश्वर्या अपने चेहरे पर दूध और बादाम के तेल का उपयोग भी करती हैं. बादाम के तेल को आप कई अलग-अलग तरह से अपनी त्वचा पर उपयोग कर सकते हैं. जैसे, फेस सीरम के रूप में इसे लगाएं. फेस मास्क बनाते समय बादाम के तेल की कुछ बूंदे भी उसमें मिला सकते हैं. त्वचा में बहुत अधिक रूखापन होने पर आपको रात को सोने से पहले मॉइश्चराइजर लगाते समय भी अपने चेहरे पर बादाम तेल का उपयोग करना चाहिए.