नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरेगी। टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारत यहां भी शानदार आगाज करना चाहेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत कौन करेगा इसको लेकर चर्चा जारी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि रोहित का जोड़ीदार कौन हो सकता है।
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में वीवीएस ने कहा, यह एक मुश्किल सवाल है, जहां तक दूसरे ओपनर के चयन की बात है तो इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सबसे पहले पसंद हैं। मैं अब भी केएल राहुल के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि पिछले कुछ महीनों और सालों में मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को बतौर ओपनर ही उतारा है। उन्होंने इस जगह पर काफी अच्छा भी किया है।
शिखर धवन के बारे में बात करते हुए वीवीएस ने कहा, “हां, शिखर धवन ने आइपीएल में बहुत ही शानदार खेल दिखाया था। जिस तरह से उन्होंने टॉप ऑर्डर में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी की। इसके बाद विजय हजारे में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा जहा उन्होंने शतकीय पारी भी खेली। केएल राहुल के साथ ओपनिंग जोड़ी के बारे में जब आप सोचते हैं तो दूसरा नाम यही आता है। टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आप अपने ओपनरों को पहचान सकते हैं जो विश्व कप में खेलेगा। ज्यादा बदलाव और टीम में कांट छांट करने की जरूरत नहीं है।”
“आपके पास शिखर धवन के रूप अनुभवी खिलाड़ी है जो आपका बैकअप ओपनर हो सकता है, अगर रोहित शर्मा या फिर केएल राहुल को चोट लग जाती है। अगर इन दोनों में से कोई बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म चला जाता है तो फिर धवन आपके पास होंगे