देश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 24,882 नए केस, 140 मरीजों की मौत


रत में एक ओर जहां कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को सुरक्षा देने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम तेजी से चल रहा है, वहीं पॉजिटिव मामले बढ़ने से एक बार फिर हालात चिंताजनक हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इसके अलावा तमिलनाडु, पंजाब और दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है.

भारत में कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर टेंशन बढ़ती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना (Corona) के एक्टिव मामलों का ग्राफ तेजी से फिर ऊपर चढ़ने लगा है. कोरोना के एक्टिव मामले 2 लाख के पार पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,882 नए केस सामने आए हैं. जबकि 140 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 19,957 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए कोरोना के आंकड़ें….

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 1,13,33,728
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,09,73,260
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा-1,58,446
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 2,02,022

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच अधिक टेस्टिंग

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 72,031 सैंपल की जांच की गई. इसमें से 0.60 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार नवम्बर में दिल्ली में पॉजिटिविटी 15% के आस-पास चली गई थी. पिछले दो महीने से पॉजिटिव रेट 1% से नीचे है. जैन ने कहा कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं. हमने टेस्टिंग बढ़ाई है. देश मे जितने टेस्ट हो रहे हैं उसे 4 गुना 5 गुना ज्यादा टेस्ट दिल्ली में किए जा रहे हैं. दिल्ली में अभी बाकी राज्यों जैसे हालात नहीं है.