देशभर में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखा जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश प्रशासन सक्रियता दिखाते हुए एहतियात बरत रहा है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कोरोना के संक्रमण पर लगाम कसने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक जिन राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहां से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन वगैरह पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसका RTPCR टेस्ट किया जाएगा.
मुख्य सचिव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में होली पर मामलों के बढ़ने की संभावना भी कहीं ज्यादा है, इसलिए कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया. राज्य में कोरोना के संक्रमण पर लगाम कसने के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की गई है. नई गाइंडलाइन के मुताबिक अजय शंकर पांडेय ने बताया कि अब बाजार, मॉल और सिनेमाघरों में कोई भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकता. डीएम के आदेश के मुताबिक जिले में अब कोई भी कार्यक्रम बिना इजाजत के आयोजित नहीं किया जा सकेगा. जिन कार्यक्रमों को इजाजत दी जाएगी, वहां भी सिर्फ 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगे. नई गाइडलाइंस के मुताबिक अंतिम संस्कार या शव यात्रा में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर भी प्रतिबंध है.
बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर में रहने की सलाह
गाजियाबाद के डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, 10 साल से छोटी उम्र के बच्चे और महिलाएं इस दौरान घर पर ही रहें. जिलाधिकारी ने स्कूल, कॉलेजों में भी नई कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि इस दौरान रेस्टोरेंट में अंदर बैठाकर खाना नहीं खिलाया जा सकेगा. पैकिंग की सुविधा जारी रहेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रेस्टोरेंट्स के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है.