यूपी में अब अवैध शराब बेचने वालों की खैर नहीं. सीएम योगी ने सख्त आदेश जारी कर कहा है कि अवैध तरीके से शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और उनकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है. सीएम ने गुरुवार को जिलों के डीएम, एसएचओ, एसपी के साथ मीटिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सीएम ने अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि अवैध शराब की वजह से अगर किसी की भी मौत होती है तो न सिर्फ शराब बेचने वाले पर कार्रवाई होगी बल्कि छोटे से लेकर बड़े पुलिस अधिकारियों और एक्साइज अधिकारी तक पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग भी अवैध शराब धड़ल्ले से बेच रहे हैं उनपर कड़ी नजर रखी जाए.
‘अवैध शराब पर तुरंत एक्शन ले पुलिस’
उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कहीं भी अवैध शराब बनने या बेचे जाने की खबर मिलती है तो पुलिस अधिकारियों को अपने लेवल पर इस मुद्दे को हल करना होगा. इसके लिए इंटेलिजेंस एजेंसी को मजबूत करने के साथ ही एक्साइज डिपार्टमेंट को टोल फ्री नंबर जारी करने चाहिए. सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चला रहा हैं उनपर इतना सख्त एक्शन होना चाहिए कि जो लोगों के लिए एक सबक बन सके.
‘अवैध शराब बेचने वालों की संपत्ति होगी जब्त’
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव, त्योहारी सीजन में शांति-व्यवस्था बनाए रखने, कोरोना महामारी और अवैध शराब की बिक्री पर बैन लगाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान सीएम ने अवध शराब बेचे जाने पर सख्त एक्शन लिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
यूपी में अवैध शराब की वजह से लोगों की मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालही में बलिया में पुलिस ने करीब 960 पेटी अवैध शराब जब्त की थी. बताया जा रहा है कि 40 लाख रुपये की कीमत की शराब को एक पिकअप वैन से जब्त किया गया था. पंचायत चुनाव को लेकर सख्त राज्य की पुलिस गश्त कर रही थी उसी दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप वैन रेलवे क्रॉसिंग के पास से ले जाई जा रही थी. जैसे ही ड्राइवर ने पुलिस को देखा वह वैन को वहीं छोड़कर फरार हो गया.