RSS में बड़ा बदलाव, भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह की जिम्मेदारी


बेंगलुरू में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में अहम फैसला हुआ. संघ में सरकार्यवाह (महासचिव) का चुनाव हो गया है, जिसमें सुरेश भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दी गई है. दत्तात्रेय होसबाले 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे.

सूत्रों की मानें तो सह सरकार्यवाह ( joint General secretary) सुरेश सोनी भी स्वास्थ्य के चलते सह सरकार्यवाह के पद से मुक्त किए जा सकते हैं. सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी की जगह नए सह सहकार्यवाह की नियुक्ति हो सकती है. फिलहाल संघ सुरेश सोनी समेत 6 सह सरकार्यवाह हैं, जिनमें दत्तात्रेय होसबोले, कृष्णगोपाल, वी भगैय्या, मुकुंद सीआर, मनमोहन वैद्य हैं.

सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार को पदोन्नत कर सह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दी जा सकती है. अरुण कुमार की जगह सुनील अम्बेकर को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा सकती है. संघ के सूत्रों की मानें तो संघ से बीजेपी में गए पूर्व बीजेपी महासचिव राम माधव की संघ में वापसी हो सकती है. उन्हें संघ के विदेश विभाग में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा की कई क्षेत्रीय प्रचारकों, प्रांत प्रचारकों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल के साथ-साथ पदोन्नत भी की जा सकती है.

नए सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दत्तात्रेय होसबोले को मिलने के साथ ही माना जा रहा है कि संघ के प्रमुख पदों पर कई महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं. सुरेश भैयाजी जोशी पिछले 12 साल से यानि 2009 से संघ के सबसे महत्वपूर्ण सरकार्यवाह के पद दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.