यूपी पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. 10 एडिशनल एसपी अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इससे एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में 8 एसएचओ के तबादले कर दिए गए थे.
खास बात यह है कि कुछ एसएचओ को नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से नोएडा भेजा गया है. पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने रविवार को तबादला सूची जारी की. यह फैसला पुलिस कमिश्नरेट में गठित स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया है.
रविवार को ही स्थापना बोर्ड की बैठक हुई थी. काम के आधार पर और जनहित में यह बदलाव किया गया है. पुलिस कमिश्नरेट से जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक थाना सेक्टर-20 के एसएचओ राकेश कुमार सिंह पदोन्नत हो गए हैं. वह अब पुलिस मुख्यालय में बतौर एसीपी काम करेंगे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एसएचओ मुनीश प्रताप सिंह का भी तबादला हो गया है. उन्हें थाना सेक्टर-20 का इंस्पेक्टर बनाकर भेजा गया है.