उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने पकड़ी तेजी, चपेट में सभी 75 जिले


लखनऊ, । कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा दौर भी उत्तर प्रदेश में काफी तेजी पकड़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद भले ही मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता दिखने लगी है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में इस समय सभी 75 जिलों में कोरोना के सक्रिय केस हैं। इनमें लखनऊ में सर्वाधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं। यहां कुल 954 सक्रिय केस हैं, जबकि विगत 24 घंटों में 232 नए मामले समने आए हैं। वहीं पूरे राज्य में बीते 24 घंटे में 638 नए संक्रमित केस मिले हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा गुजरात के साथ ही उत्तर प्रदेश में रोज नए संक्रमित बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 638 केस मिले हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 3844 एक्टिव केस हो गए हैं। प्रदेश में अब तक इसके कहर से 8764 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी प्रदेश में चार लोगों ने दम तोड़ा है। इस महामारी के संक्रमण की गति मार्च में लगातार बढ़ रही है। हर दिन बड़ी संख्या में यह वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

छह गुना बढ़ी संक्रमण रफ्तार: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है। मार्च में एक के बाद एक लगातार अधिक संक्रमित के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को इस महीने के सर्वाधिक 542 नए संक्रमित मिले। नौ जनवरी के बाद संक्रमित की यह सबसे बड़ी संख्या है। तब 646 रोगी मिले थे। बीती एक मार्च को जब प्रदेश में 87 संक्रमित मिले तो लगा कि संक्रमण अब घटेगा, लेकिन उल्टा इसने तेज रफ्तार पकड़ी ली। अब एक दिन में छह गुना तक ज्यादा रोगी मिल रहे हैं। लखनऊ में इस समय सर्वाधिक 761 संक्रमित हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। होली में महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों की निगरानी और जांच के लिए कमेटियों को अलर्ट कर दिया गया है। ग्राम व मोहल्ला निगरानी कमेटी बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराने में मदद करेंगी और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी देंगी। सोमवार को नए मिले 542 संक्रमित के मुकाबले केवल 177 रोगी ठीक हुए। मार्च में ज्यादा संक्रमित मिलने के कारण एक्टिव केस बढ़कर 3,396 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 1.35 लाख लोगों की जांच की गई। अब तक 3.37 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

मार्च में बढ़ गए 39 फीसद एक्टिव केस: प्रदेश में 17 सितंबर, 2020 को सर्वाधिक 68,235 एक्टिव केस थे। इसके बाद पांच महीने तक एक्टिव केस में लगातार कमी आई। एक जनवरी, 2021 को 13,831 संक्रमित थे और 31 जनवरी को यह घटकर 5,525 संक्रमित हो गए। ऐसे में 8,306 संक्रमित घटे यानी 60 फीसद संक्रमित कम हुए। इसी तरह एक फरवरी 2021 को 5,303 संक्रमित थे, जो 28 फरवरी तक कम होकर 2,104 रह गए। बीते महीने 3,199 संक्रमित कम हुए यानी 60 फीसद एक्टिव केस कम हुए। वहीं एक मार्च को 2,078 संक्रमित थे, जो अब 22 मार्च को बढ़कर 3,396 हो गए। ऐसे में 39 फीसद केस बढ़े हैं।Dailyhunt