यूपी में पंचायत चुनाव चार चरण में होंगे, तारीखों का ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट


यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। लंबे समय से इसका इंतजार हो रहा था। राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा की। चुनाव आयोग के अनुसार चार चरणों में पंचायत चुनाव राज्य में कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक पंचायत चुनाव के लिए इस बार वोटिंग 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को होगी। चुनाव के नतीजे 2 मई को जारी किए जाएंगे।

पहले चरण में 15 अप्रैल को गाजियाबाद, सहारनपुर, बरेली, रामपुर, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, हाथरस, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संत कबीर नगर, जौनपुर, भदोही और गोरखपुर में चुनाव कराए जाएंगे।