मुंबई के भांडुप में एक अस्पताल में आग लगने से इलाके में अपरा तफरी मच गई. जिसके बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है. यहां पर इलाज किए जा रहे तकरीबन 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल इस हादसे में दो लोगों के हताहत होने की सूचना मिल रही है.
अस्पताल में अचानक लगी आग
दरअसल मुंबई के एक मॉल के अस्पताल में अचानक आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद बचाव दल को भेजा गया और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस अभियान में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही 76 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जिन्हें बेहतर इलाज के दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है. फिलहाल इस हादसे में अभी तक दो लोगों के मारे जाने की खबर मिली है.