राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बिगड़ी तबीयत, सीने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती


देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार राम नाथ कोविंद के सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

अस्पताल की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक राष्ट्रपति की स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही रही है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल ने बताया कि आज सुबह सीने में तकलीफ महसूस होने के बाद उन्हे यहां लाया गया। रामनाथ कोविंद का रूटीन चेकअप हुआ और वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है।