PM नरेंद्र मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते केस के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। टीका लगवाने के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने एम्स में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। इसके साथ उन्होंने टीके के लिए पात्र लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविनडॉटजीओवीडॉटएन पर पंजीकरण करवाकर टीका लें, क्योंकि टीकाकरण उन चुनिंदा रास्तों में से एक है, जिसके जरिए वायरस को हराया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक द्वारा विकसित ‘कोवैक्सीन’ की दूसरी डोज पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने दी। उनके साथ पुड्डुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा मौजूद रहीं। पीएम मोदी को पिछले महीने जब 1 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी, तब भी पी निवेदा मौजूद थीं। नर्स निशा शर्मा ने कहा कि आज सुबह हमें पता चला कि प्रधानमंत्री को वैक्सीन की दूसरी डोज देनी है। हमें उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। प्रधानमंत्री ने हमसे बात की।

ये मेरे लिए एक यादगार पल था। नर्स निवेदा ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को कोवैक्सिन की पहली डोज दी थी। आज मुझे उनसे दोबारा मिलने और टीका लगाने का मौका मिला। मैं बेहद खुश हूं। उन्होंने हमसे बात की और हमने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।