पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच सिलीगुड़ी में पीएम मोदी की रैली, बोले- TMC सरकार जा रही है


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर तेजी के साथ मतदान की प्रक्रिया चल रही है. इस दिन दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा, अलीपुरद्वार कूचबिहार इन पांच जिलों में 1,15,94,950 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के लिए जारी चौथे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. उनकी पहली रैली सिलीगुड़ी में शुरू हो गई है. फिलहाल पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी का बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी आज सिलीगुड़ी कृष्णानगर में चुनावी रैली करने पहुंचे हैं, जहां अगले चरण के तहत वोट डाले जाएंगे. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान हो रहा है. अब तक तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. आज चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के मतदान से पहले बंगाल की जनता से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज जैसा कि पश्चिम बंगाल चुनावों के चौथे चरण की शुरुआत हुई है, लोगों से आग्रह है कि वे रिकॉर्ड संख्या में ऐसा मतदान करें. मैं विशेष रूप से युवाओं महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करूंगा.’