अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में जगह नहीं मिली जगह, तो चबूतरे पर ही जला दी चिता, शेड भी जलकर हुआ खाक


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस की वजह से हालात लगातार विकराल होते जा रहे हैं। संक्रमितों के साथ-साथ मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बीते दिन बैकुंठ धाम श्मशान घाट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दर्जनों चिताएं जल एक साथ चल रही थीं। हालात किस कदर बिगड़ रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्मशान घाट में चिता जलाने तक के लिए जगह नहीं है। गुरुवार को भैंसाकुंड श्मशान घाट में एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया।

बड़ा हादसा टला

लखनऊ के भैंसाकुंड श्मशान घाट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खबर के मुताबिक यहां जब एक परिवार को अपने रिश्तेदार के शव का अंतिम संस्कार करने की जगह नहीं मिली, तो एक चबूतरे पर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। प्लास्टिक शेड के नीचे ही चिता को मुखाग्नि दे दी जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। चिता चलते ही पूरा शेड भी जलकर राख हो गया है, गनीमत ये रही कि आग ने किसी और को चपेट में नहीं लिया। शेड जल जाने के बाद आग खुद ही बुझ गई।