अ.भा. ओपन बालिका कराते चैम्पियनशिप 24 से


वाराणसी (काशीवार्ता)। स्पोटर््स एण्ड फिटनेस एकेडमी इंडिया द्वारा पहली बार 24 से 26 दिसम्बर तक मिशन शक्तिसेना अभियान के तहत तीन दिवसीय अखिल भारतीय ओपन बालिका कराते चैम्पियनशिप का आयोजन संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर हरहुआ के प्रांगण में किया जा रहा है। राहुल सिंह/सचिव अतुलानन्द रचना परिषद ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के 15 से 20 प्रान्तों से लगभग 300 से 500 बालिका प्रतियोगियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। भारत में इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुश्री सरोज पाण्डेय राष्टÑीय महासचिव भाजपा, सदस्य राज्यसभा , अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती मृदुला जायसवाल महापौर, अशोक तिवारी संरक्षक आरम्भ एकेडमी आॅफ मार्शल आटर््स तथा इंडिया आर्गेनाअजेशन के संस्थापक एवं पथ प्रदर्शक हाशी भरत शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया जायेगा। यह प्रतियोगिता चार वर्गो कैडेड, सब जूनियन, जूनियर, सीनियर वर्ग में सभी बालिकाएं अपने भार वर्ग के अनुसार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। संस्था के अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर दिनभर की प्रतियोगिता के पश्चात शाम को वीरांगना नामक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। मुख्य प्रशिक्षण सेंसेई अजित श्रीवास्तव ने बताया कि तृतीय दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के तौर पर डा. रश्मि सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में एकेडमी इंडिया के संस्थापक व निर्देशक सेसेई डीबी राय, निरुपमा सिंह, आशीषनाथ, सेंसई, पीएस पंवर, सेंसेई जगमोहन विज, सेंसई पंकज काम्बली द्वारा प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के तीनों दिनों में कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल सिंह द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है भारत की बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरुक किया जा सके।