जीटी रोड पर आज भी लगा रहा भीषण जाम


वाराणसी। जीटी रोड पर आजकल जाम का नया सिलसिला शुरू हो गया है। कड़ी धूप में तमाम वाहनों संग सैकड़ो राहगीर यहां फंसकर पसीना पोछते बदहाल नजर आये। बताया गया कि रोहनियां- राजातालाब हाईवे पर लंबे समय से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। उक्त निर्माण के कारण आजकल लगभग रोज ही मुख्य मार्ग के दोनों तरफ भीषण जाम लग रहा है। आज सैकड़ों कामगारों को लेकर आने वाले वाहनों संग ट्रको का लंबा काफिला कई किलोमीटर तक फंसा रहा। हाईवे पर लगे भीषण जाम के बीच मरीज लेकर आई एक एंबुलेंस भी फंस गई। हूटर बजाने के बावजूद एम्बुलेंस को काफी देर तक आगे का रास्ता नहीं मिला तो मरीज के साथ रहे परिजन भी परेशान हो उठे। बाद में किसी तरह एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। बता दें कि विगत दो दिनों से रोहनियां से लेकर मिजार्मुराद समेत कई इलाकों में जाम लगता रहा।