हफ्तेभर में 30 से 120 रुपए किलो पहुंचा टमाटर का भाव


वाराणसी। बारिश आते ही सब्जियों के रेट एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। स्थिति यह है कि एक सप्ताह पहले तक 30 से 40 रुपए किलो तक बिकने वाला टमाटर शहर के अलग-अलग इलाकों में 80 से 120 किलो तक बिक रहा है। हालांकि होल सेल मंडी में अभी भी टमाटर 40 से 50 रुपए किलो के भाव बिक रहा है। लेकिन होल सेल से लोकल बाजार में आते-आते रेट में करीब दो गुना तक की बढ़ोतरी हो रहीहै। इसको लेकर कोई सरकारी रोक नहीं है। स्थिति यह है कि लौकी होल सेल बाजार में 8 से 10 रुपए किलो बिक रही लेकिन लोकल में इसको सब्जी वाले 40 रुपए किलो तक बेच रहे है। इसको लेकर होल सेल सब्जी कारोबारियों का कहना है कि वह अपने यहां रेट के लिए जिम्मेदार है। सामने वाला उसको ले जाकर किस रेट पर बेचता है, इसमें उनका हस्तक्षेप नहीं होता है।