आमिर खान के बिना फिल्म कोई जाने ना बनाना मेरे लिए मुश्किल था: डायरेक्टर अमीन हाजी


कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर स्टारर फिल्म ‘कोई जाने ना’ 2 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से एक तरफ जहां कुणाल कपूर लम्बे अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं तो वहीं निर्देशक अमीन हाजी भी इस फिल्म के जरिए अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो रोल है, जो फिल्म के एक सॉन्ग ‘हरफनमौला’ में एली अवराम के साथ डांस करते नजर आएंगे.

आमिर खान ने दिया आइडिया

फिल्म के टाइटल के बारे में बात करते हुए अमीन हाजी कहते हैं कि ‘सन 1968 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘अनोखी रात’ उस फिल्म में एक गाना है ‘कोई जाने ना’, वो आमिर खान का फेवरेट सॉन्ग है. आमिर ने मुझे उस गाने को ना जाने कितनी बार सुनाया होगा और कई बार उसका मतलब भी समझाया है तो मुझे लगा कि मैं जो फिल्म बना रहा हूं, उस फिल्म की कहानी के हिसाब से भी ये टाइटल एकदम सही बैठता है तो इसलिए मैंने फिल्म का नाम भी ‘कोई जाने ना’ रखा है’.

फिल्म ‘कोई जाने ना’ को बनाने में लगे 9 साल

डायरेक्टोरियल डेब्यू के बारे में बात करते हुए अमीन हाजी ने बताया कि ‘मुझे इस फिल्म की रिलीज को लेकर 9 साल इंतजार करना पड़ा क्योंकि पिछले 2 साल से तो ये फिल्म बनकर तैयार है लेकिन रिलीज नहीं हो पा रही थी. मैंने 2013 में आमिर खान को ये स्क्रिप्ट सुनाई थी, आमिर खान को मेरी कहानी इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने सुनते ही कहा कि अमीन ये फिल्म तुम किसी को मत देना, ये फिल्म तुम खुद बनाना. मैं जब इस फिल्म को बनाने निकला तो कभी एक्टर ना मिले, एक्टर मिले तो हीरोइन ना बोल दे, कभी प्रोड्यूसर की दिक्कत आ जाए तो इस तरह मेरे जिंदगी के 6 साल इसी काम में निकल गए’.

आमिर खान की वजह से सपना हुआ साकार

अमीन हाजी कहते हैं कि ‘6 साल की कड़ी मेहनत के बाद जब मुझे हीरो, हीरोइन और प्रोड्यूसर तीनों मिल गए तो मैं फिर आमिर खान से मिला. आमिर ने कहा कि मैं तेरी फिल्म में मुहूर्त क्लैप दूंगा, लेकिन फिर कोई दिक्कत आई गई और फिल्म का मुहूर्त नहीं हो पाया, मैं फिर आमिर खान के पास गया और उनको बताया कि फिल्म को शुरु करने में अभी भी दिक्कत आ रही है, मेरी बात सुनकर आमिर ने कहा कि तू टेंशन मत ले और उनको जाकर बोल दे कि आमिर खान तेरी फिल्म में Special Appearance करेगा. आमिर की इस बात ने मुझे इतना हौसला दिया कि मैं पूरी शिद्दत से फिल्म मेकिंग में जुट गया और ये फिल्म बनकर तैयार हो गई’.

और पढ़िए