‘अबकी बार भदोही 90 पार’ को डीएम ने प्रधानों से वार्ता कर दिया निमंत्रण पत्र


भदोही। ‘स्वीप’ के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी स्वीप भानु प्रताप सिंह ने एक अभिनव पहल करते हुए हर मतदाता, हर घर, हर गांव द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनपद के सभी 6 विकासखंड के ग्राम प्रधानों से संवाद कर निमंत्रण पत्र देने का कार्य शुभारंभ किया। इसका आगाज करते हुए सोमवार को सर्वप्रथम विकासखंड ज्ञानपुर के सभागार में उपस्थित सभी 92 ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस निर्वाचन में भदोही जनपद में बुजुर्गों, दिव्यांगों, अशक्त व्यक्तियों, कोविड प्रभावित के लिए पोस्टल बैलेट फार्म – 12घ के साथ सभी बूथों पर व्हील चेयर, रैम्प, सहायक के साथ सभी बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया गया है। जिला अधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों को अपने द्वारा लिखित एवं हस्ताक्षरित निमंत्रण पत्र देते हुए लिखा कि आप ग्राम पंचायत के प्रथम नागरिक के रूप में निर्वाचित हुए हैं। ग्रामीण जनता में जनजागरूकता फैलाने के कार्य में आपका महत्वपूर्ण योगदान हमेशा रहा है। आपके सहयोग से जनपद भदोही ने प्रजातंत्र की मजबूती हेतु अत्यधिक मात्रा में महिलाओं को वोटर बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। जनपद के इस कार्य की सराहना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी की गई है। 7 मार्च को आगामी विधानसभा के चुनाव हेतु जनपद में मतदान का कार्य होना है। इस हेतु मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की स्थापना में आप सबका सहयोग सराहनीय रहा है। हमें एक कदम और आगे बढ़ कर जनपद में मतदान का प्रतिशत 90 तक ले जाना है। इस कार्य हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ ग्राम पंचायत के अध्यक्ष व प्रथम नागरिक के रूप में आपका एक विशेष दायित्व है। ग्राम पंचायत के सभी महिला, युवक, दिव्यांग व वृद्धजनों को आप द्वारा नेतृत्व प्रदान किया जाता रहा है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मतदान के इस महाकुंभ में अपना योगदान देते हुए हर संभव सहयोग प्रदान कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अपने महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ,प्रभारी स्वीप भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, प्रकाश सहित सारी व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने प्रधानों से कहा कि आपके गांव के जो मतदाता आजीविका हेतु अन्य जिले या राज्यों में गए हैं उनको आप मतदान हेतु टेलीफोन कर अवश्य बुलाकर उनका मतदान सुनिश्चित कराएं।
उप जिला अधिकारी, प्रभारी खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर अभय सिंह ने कहा कि बसंत उत्सव की तरह मतदान भी एक पर्व है और इस लोकतांत्रिक महोत्सव में आप सभी अपने मतों के साथ ही साथ अपने परिवार, गांव, समुदाय, समाज के लोगों को भी मताधिकार अवश्य सुनिश्चित कराएं।