अस्थाई जेल से चकमा देकर फरार हुआ अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा चौकी प्रभारी ने आज इलाके में छापेमारी कर कैंट लहरतारा मार्ग स्थित अस्थाई जेल से फरार मुजरिम आशीष पाल को धर दबोचा। उसके पास से315बोर का तमंचा कारतूस बरामद हुआ। थाना प्रभारी भेलूपुर ने बताया कि मूल रूप से चील्ह मिर्जापुर का रहने वाला अभियुक्त बेहद शातिर है।
उसके ऊपर दुराचार, पाक्सो समेत कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आशीष पाल को पकड़ कर कमलापति इंटर कॉलेज में बने अस्थायी जेल में गत 14 जुलाई को दाखिल कराया गया था। उसके बाद वाह जेल कर्मियों को चकमा देकर पीछे के रास्ते से फरार हो गया था। कई दिनों से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आज पुनः मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कवायद चल रही थी।