वाराणसी (काशीवार्ता)। वैश्विक महामारी कोरोना ने आज काशी में फिर से शतक लगा दिया। डॉक्टरों का कहना है कि होली पर हुई छोटी -छोटी लापरवाही शायद अब खतरनाक रूप में परिवर्तित हुई। यही कारण है कि कल से अचानक कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ गए जिसका सिलसिला आज भी जारी है। अब भी लोग सावधान नहीं हुए तो स्थिति बदतर हो जाएगी। आज सुबह कोरोना का ग्राफ फिर तेजी से ऊपर बढ़ा तो प्रशासन के कान खड़े हो गए। सभी थानेदारों संग सरकारी संगठनों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है। आज सुबह आई रिपोर्ट के बाद काशी में सक्रिय केस 765 हो गया जो चन्द दिन पहले दहाई में था। अचानक कई गुना मरीजों की वृध्दि से अस्पताल कर्मी भी सकते में हैं। कहा जा रहा कि कोरोना इस बार नये रूप में आया है जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। बनारस में कोरोना से पुन: हुई मौत प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन रही है। बीएचयू से आज सुबह 1349 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें 143 संक्रमित मरीज मिले।कल ठीक इसी वक्त 125 नए संक्रमित मरीज पाए गए थे। अब तक 806042 लोगों का सैंपल लिया जा चुका जिसमें 779181 लोगों की रिपोर्ट आ गई है। बनारस में 2495लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस दौरान 756166 लोग नेगेटिव मिले जबकि 23015 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना से जंग जीतकर 21869 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट गए। इस महामारी की चपेट में आकर काशी में 381 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि आज सुबह किसी की मौत की खबर नहीं थी। आंकड़ों के अनुसार पिछले माह जो संख्या 30 के नीचे थी अब बनारस में 765 सक्रिय केस हो गए हैं। कोरोना की रफ्तार जिस तरह बढ़ रही उससे लोगों को स्वत: जागरूक होना पड़ेगा। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन भी अनिवार्य है।