अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन पर पीएम ने जताया दुख, शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका को किया याद


नई दिल्ली, । इंडियन टेलीविजन के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 82 साल के अरविंद त्रिवेदी का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हुआ है। हालांकि वो पिछले काफी समय से बीमार भी थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना प्रकट की है। पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि आज हमने शानदार अभिनेता को खो दिया, जो ना केवल असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के प्रति भी जुनूनी थे। पीएम ने आगे लिखा है कि सभी भारतवासी उन्हें रामायण में किए गए उनके काम के लिए याद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘नट्टू काका’ यानि कि अभिनेता घनश्याम नायक के निधन पर भी शोक प्रकट किया है। पीएम ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों के अंदर हमने दो प्रतिभाशाली अभिनेताओं को खो दिया है, जिन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीता है। इनमें एक हैं श्री घनश्याम नायक, जिन्हें उनकी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा, विशेष रूप से लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए घनश्याम नायक हमेशा लोगों की यादों में रहेंगे। पीएम ने कहा कि घनश्याम नायक स्वभाव के बेहद दयालु और विनम्र व्यक्ति थे।

आपको बता दें कि अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि एक असाधारण अभिनेता के निधन से बहुत दुख पहुंचा है, अरविंद जी को रामायण धारावाहिक में उनके किरदार के लिए हमेशा याद किया जाएगा, प्रभु श्रीराम से मेरी प्रार्थना है कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस कठिन समय में हिम्मत प्रदान करे।

आपको बता दें कि अरविंद त्रिवेदी के निधन की जानकारी उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने दी है। कौस्तुभ ने बताया कि बीती रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। आपको जानकार हैरानी होगी कि अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह इसी साल मई में भी उड़ी थी। हालांकि उन अफवाहों को रामायण धारावाहिक में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने खारिज कर दिया था। उन्होंने उस वक्त सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी और कहा था कि ‘आजकल कोई ना कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है, कोरोना की वजह से, ऊपर से अरविंद त्रिवेदी (रावण) की झूठी खबर। मेरी प्रार्थना है झूठी अफवाह फैलाने वालों से कृप्या करके इस तरह की खबर ना फैलाएं।