वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रदेश, देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खाद्य मसालों के सरताज के नाम से विख्यात गोल्डी उद्योग समूह का अमृत महोत्सव (वितरक महासमागम एवं लकी ड्रा) आयोजन शनिवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंसन सेन्टर में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि कौशलराज शर्मा (मंडलायुक्त वाराणसी) द्वारा गणेश पूजन एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। अपने सम्बोधन में श्री कौशलराज जी ने गोल्डी की क्वालिटी एवं नीतियों की सराहना करते हुये प्रतिष्ठान की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। कम्पनी के संस्थापक निदेशक सुरेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुये कहा कि गोल्डी की प्रगति में हमारे वितरकों, विक्रेताओं, ग्राहक, सप्लायर्स और कर्मचारियों आदि सभी का पूरा सहयोग मिला है, तभी गोल्डी ग्रुप के उत्पाद कानपुर जैसे शहर से निकलकर अपनी पहचान राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफल रहे हैं। निदेशक आकाश गोयनका ने बताया कि कम्पनी शीघ्र ही अपनी नई ईकाई से उत्पादन क्षमता को चार गुना करने जा रही है, जिससे बाजारों में गोल्डी उत्पादनों की उपलब्धता को और विस्तार मिलेगा। निदेशक शुभम गुप्ता ने बताया कि गोल्डी उद्योग समूह, जो कि आईएसओ प्रमाणित है, को कई बार केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। केन्द्रीय उद्योग मंत्रालय द्वारा गोल्डी को सेल्फ इंटरप्रेन्योरशिप एवार्ड’ व ‘लैब टेस्ट एवार्ड’ एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग रत्न एवार्ड’ प्राप्त हो चुका है। लघु उद्योग मंत्रालय व कृषि एवं ग्रामीण उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रदत्त ‘नेशनल एक्सीलेन्सी एवार्ड’ प्राप्त कर चुका गोल्डी उद्योग समूह नित नई उँचाईयों पर पहुंच रहा है। निदेशक सुदीप गोयनका ने कहा कि हाल ही में कम्पनी ने सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ब्राण्ड अम्बेसडर चुना है, जिससे गोल्डी ग्रुप काफी चर्चा में है। शीघ्र ही कम्पनी के उत्पाद माडर्न ट्रेड के कई स्टोर्स में भी देश के सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में ‘रिश्ते विश्वास के का लकी ड्रा का शुभारम्भ मंडलायुक्त ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर किया, जिसमें कारें व मोटर साइकिलों सहित अनेकों पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस अवसर पर देश के तमाम प्रदेशों से आये वितरकों को उनके लक्ष्य अनुरूप गोल्डी श्री. अर्जुनश्री, चेतकश्री, प्रगतिश्री एवार्ड, लाईफटाईम अचीवमेन्ट, गोल्डी विभूति एवं गोल्डी प्रेरणा रत्न से पुरस्कृत किया।