अग्नि सीरीज की न्यू जनरेशन एडवांस मिसाइल ‘अग्नि पी’ का सफल परीक्षण, 2000 किमी तक करेगी मार


नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने परमाणु क्षमता से लैस अगली पीढ़ी की मिसाइल अग्नि पी का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के बालासोर में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप में सोमवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर यह परीक्षण किया गया। मिसाइल के दागे जाने के बाद इस पर विभिन्न स्टेशनों और रडार से नजर रखी गई। मिसाइल ने परीक्षण के दौरान अपने सभी उद्देश्य पूरे किए और इसका निशाना सटीक रहा। अग्नि पी मिसाइल अग्नि श्रेणी की अगली पीढ़ी की उन्नत मिसाइल है जो 1000 से 2000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है।

जानकारी मिली है कि अग्नी-I एक सिंगल स्टेज मिसाइल थी, वहीं अग्नि प्राइम की दो स्टेज होती हैं. अग्नि प्राइम का वजन इसके पिछले वर्जन से हल्का भी है। अग्नि प्राइम का वजन इसके पिछले वर्जन से हल्का भी है। 4 हजार किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि-IV और 5 हजार किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि-V से इसका वजन हल्का है। बता दें कि अग्नि-I का 1989 में परीक्षण किया गया था। फिर 2004 से इसे सेना में शामिल किया गया। उसकी रेंज 700-900 किलोमीटर के बीच थी।