वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से बंद पड़ी विमान सेवाओं में घरेलू विमानों का संचालन सोमवार से प्रारंभ हो गया। 2 महीने बाद सोमवार को 10.35 बजे पहली बार दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 155 यात्रियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। जबकि चार उड़ाने रद कर दी गईं। विमान के आने के बाद 10-10 यात्रियों का ग्रुप बनाकर उनको विमान से बाहर निकाला गया और एयरोब्रिज पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया गया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों को भी ध्यान रखा गया। महाराष्ट्र सरकार द्वारा विमान संचालन की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सोमवार को भी भ्रम की स्थिति बनी रही। इस दौरान विमान यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।