एयरटेल टॉवर लगाने को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन


खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है। जहां मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के सतपोखरी गांव के समीप ग्रामीणों ने एयरटेल टॉवर लगाने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों व ठीकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर लगाये मुर्दाबाद के नारे। ग्रामीणों में काफी आक्रोश देंखने को मिला ग्रामीणों ने ठीकेदार पर आरोप लगाया कि ग्रामीणों व प्रधान को जानकारी दिए बिना। ठेकेदार ने 11000 हजार बोल्ट के तार व एयरटेल टावर लगावाया है। और जगह जगह बिजली खंबे लगाकर 11000 हजार बोल्ट की विधुत तार दौड़ाया गया है। जो गांव के लिए खतरनाक साबित होगा। आज सुबह लगभग 10 बजे सभी ग्रामीण एकृत होकर बिजली विभाग व ठीकेदार के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस संबंध में गांव के लोगो से वार्ता की गईं तो एडवाकेट हिमांशु तिवारी ने बताया कि ये गांव आबादी वाली गांव है, इस गांव के लोगो से बिना पूछताछ के ही एयरटेल 11000 हजार विधुत पोल खंबा लगाया गया है। और ये खंभा जमीन के 1.5 फिट अंदर ही डाला गया है। जो कभी भी गिरने का डर बना रहेगा। इस समस्या से निजात पाने के लिए मैंने कमिश्नर से लेकर आलाधिकारी तक शिकायत की है। जिसकी जांच चल रही है। इस क्रम में प्रधान प्रतिनिधि हमीदुल्लहा अन्सारी ने बताया कि विधुत पोल जो लगाया गया। मैंने ठीकेदार से कहा कि आकर मिल लीजिए और इसका सही रास्ता निकाला जाए, लेकिन ठीकेदार ने हमसे कोई सम्पर्क नही किया उसके बाद मैंने आला अधिकारियों के संज्ञान में डाला है। बिना अनुमति से जबर्जस्ती एयरटेल की टावर लगाया गया। जो विधुत पोल लगाया है। वो 11000 हजार पॉवर की करेंट से दौड़ेगा जो गांव वासियों के लिए खतरनाक साबित होगा।