प्रियंका वाड्रा से आवास खाली कराने पर अजय राय का तंज


वाराणसी(काशीवार्ता)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि कोरोना काल में जब निजी मकान किरायेदारों से खाली न कराने के सरकार के निर्देश हैं , तब सरकार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से घर खाली करा रही है। यह आदेश नवंबर में एसपीजी सुरक्षा हटाने के साथ ही होना चाहिये था, लेकिन अब कोविड संक्रमण काल में इसलिये हुआ कि प्रियंका गांधी सीमा में चीनी घुसपैठ पर गुमराह करने से लेकर जनविरोधी पेट्रो मूल्यवृद्धि तक के मुद्दों पर सरकार को सवालिया निशान के साये में खड़ा करने का राजनीतिक दायित्व निभा रही हैं। श्री राय ने एक वक्तव्य में कहा कि आलोचना के जो राजनीतिक काम विपक्ष में रह कर भाजपा करती है, सत्ता में वह उसे सहन नहीं होता। फलत: ऐसी राजनीतिक बदले की ओछी कार्रवाइयों पर उतर पड़ती है। कांग्रेस एवं उसका नेतृत्व इससे विचलित होने वाला नहीं।