वाराणसी (काशीवार्ता)। विगत दिनों पिंडरा विधानसभा के बीजेपी विधायक अवधेश सिंह के गुमशुदगी का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर पोस्टर चस्पा किया गया था। जिसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसी प्रकरण में आज कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय एस एस पी कार्यालय पहुंचे और इस मामले में अपने कार्यकर्ताओं पर से मुकदमा हटाने की मांग करने के साथ ही एसएसपी को पत्रक सौंपा। अजय राय द्वारा बताया गया कि इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जो भी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। कहीं ना कहीं यह दशार्ता है कि यह सरकार तानाशाही की सरकार हो गयी है। उन्होंने एसएसपी से कांग्रेसजनों पर लगे मुकदमों को तत्काल स्पंज करने की मांग की।