मेलबर्न टेस्ट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के दो विकेट जल्दी ही झटक लिये थे, लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम का स्कोर 250 रन के पार चला गया है.
रहाणे ने 196 गेंदों पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. यह रहाणे के टेस्ट करियर का 12वां शतक है. रहाणे बेहद मज़बूती के साथ रविवार सुबह से ही क्रीज़ पर डटे हुए हैं.
पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पैटर्नल लीव पर भारत वापस लौट आये थे, जिसके बाद शेष तीनों मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की अगुवाई करने का मौक़ा दिया गया है.
पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगा कर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर ये उनका दूसरा शतक है.
दोनों ही शतक उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगाए हैं. पिछला शतक उन्होंने 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगाया था.
इसके अलावा भी एक दिलचस्प रिकॉर्ड उनके नाम हुआ है. वे दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जड़ा है. साल 2014 में विराट कोहली ऐसा कर पाए थे जब उन्होंने एडिलेड में शतक बनाया.
ऐसी ही कुछ और ख़ास बातें रहाणे के शतक पर-
- आठ पारियों के बाद वे पहला टेस्ट शतक लगा पाए हैं. इससे पहले 2019 में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ रांची में टेस्ट शतक लगाया था.
- 12 पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक. इससे पहले 2014 में उन्होंने इसी ग्राउंड पर टेस्ट शतक लगाया था.
- 19 पारियों के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट शतक.
दूसरी बार नई गेंद आने के बाद रहाणे ने अपना स्कोरिंग रेट बेहतर किया और टीम इंडिया को 250 रनों का आँकड़ा पार करवाया. जब दूसरी नई गेंद ली गई थी तो रहाणे का स्कोर 167 गेंदों पर 73 था. उन्होंने बाकी 27 रन सिर्फ़ 28 गेंदों में बनाए.
भारत के ख़िलाफ़ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 195 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 48 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 195 रन पर रोकने के बावजूद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे की सधी हुई बल्लेबाज़ी से भारत पहली पारी में बढ़त लेकर मज़बूत हो गया है.
रहाणे ने मुश्किल वक़्त में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 196 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाए. रहाणे को दूसरी छोर पर साथ दे रहे हैं रविंद्र जडेजा. जडेजा भी अर्धशतक की तरफ़ बढ़ रहे हैं.
शुरुआत में लड़खड़ाई टीम इंडिया
भारत की तरफ़ से ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल और शुभम गिल की जोड़ी छह मिनट में ही टूट गई. मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले छह गेंद खेलकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
शुभम गिल ने भारत की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन चेतेश्वर पुजारा 70 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. पुजारा पैट कमिंस की गेंद पर कप्तान और विकेट कीपर टिम पेन के हाथों में कैच दे बैठे.
ऐसा लग रहा था कि शुभम गिल आज लंबी पारी खेलेंगे लेकिन वे भी कमिंस की गेंद पर कप्तान को कैच दे बैठे. शुभम गिल ने आठ चौके की मदद से 65 गेंद पर 45 रन की बढ़िया पारी खेली.
हनुमा विहारी पिच पर 91 मिनट रहे लेकिन कुछ ख़ास कर नहीं पाए. 66 गेंद खेलकर 21 रन पर आउट हो गए. ऋषभ पंत भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए. हालाँकि वो तेज़ी से रन बना रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गेंद टर्न ले रही है और बाउंस भी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भी बल्लेबाज़ी में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.
जसप्रीत बुमराह ने तो 56 रन देकर चार विकेट लिए और आर अश्विन की गेंद से भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ख़ूब परेशान हुए. अश्विन ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज तो करियर के पहले टेस्ट मैच में निखरते दिखे. उन्होंने भी 40 रन देकर दो अहम विकेट झटके.
इससे पहले एडिलेड टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार मिली थी. भारत ने इस मैच को आठ विकेट से गँवा दिया था. दूसरी पारी में भारत की पूरी टीम अब तक के सबसे कम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई थी.
ऐसे में भारतीय दर्शकों का टीम इंडिया पर दबाव है कि इस बार कुछ बेहतर कर दिखाए. शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीय कप्तान अजिंक्या रहाणे से टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 27,615 दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी गई है.
मोहम्मद सिराज की हो रही तारीफ़
26 साल के मोहम्मद सिराज की ख़ूब तारीफ़ हो रही है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया और कम रन देकर दो अहम विकेट लिए.
मार्नस लाबुशेन 48 रन बना चुके थे और ऐसा लग रहा था कि वो कोई लंबी पारी की तरफ़ बढ़ रहे हैं. लेकिन मोहम्मद सिराज की गेंद पर शुभम गिल के कैच ने उन्हें रोक दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रन से पहले ही रोक लिया तो इसमें सिराज के इस विकेट की अहम भूमिका है. सिराज ने इसी तरह कैमरोन ग्रीन को 12 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ माइकल हसी ने सिराज की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ”सिराज प्रतिभाशाली हैं. मुझे सबसे अच्छा ये लगा कि वो पूरे दिन चेहरे पर मुस्कान लिए रहे. गेंद फेंकते वक्त भी इनमें पूरी ऊर्जा दिखी और बेहतरीन कोशिश की. अपने डेब्यू में इन्होंने जैसी परिपक्वता दिखाई है वो कमाल की है. पहला टेस्ट मैच खेलना किसी भी तरह से आसान नहीं होता है. अच्छा मौक़ा मिला और सिराज ने अपने इमोशन पर नियंत्रण रखते हुए बढ़िया खेल भी दिखाया. सिराज और अच्छी गेंद फेंक सकते थे और मुझे लगता है कि दूसरी पारी में ऐसा करेंगे.”
माइकल हसी ने कहा, ”सिराज के पहले टेस्ट मैचे के पहले विकेट भले मार्नस लाबुशेन हैं लेकिन कैमरोन ग्रीन को जिस तरह से आउट किया, उसे वो लंबे समय तक याद करेंगे. सिराज ने ग्रीन को लेकर बहुत ही बेहतरीन आकलन किया था और वैसा ही हुआ. दो ओवर आउटस्विंग करने के बाद सिराज ने इनस्विंग कर ग्रीन को अपनी रणनीति में फँसा लिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. यही सिराज की परिपक्वता थी. ग्रीन को सिराज ने बहुत ही ख़ूबसूरती से पविलियन लौटाया.”
इस बार भी दोनों टीमें बिना अहम खिलाड़ियों के मैदान में हैं. वॉर्नर पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर हैं जबकि भारतीय टीम को भी रोहित शर्मा का इंतज़ार है. पूरी सिरीज़ से फ़ास्ट बॉलर ईशांत शर्मा भी बाहर हैं. भारत ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में पहली सिरीज़ जीती थी.
ऑस्ट्रेलिया अभी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन है और दूसरे नंबर पर भारत है. टेस्ट सिरीज़ से पहले दोनों देश सीमित ओवर के मैच खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सिरीज़ भारत के ख़िलाफ़ 2-1 से जीती जबकि भारत ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.