अजीत डोभाल ने कहा, अपनी ज़मीन पर भी लड़ेंगे और विदेशी ज़मीन पर भी


भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि भारत अपनी ज़मीन पर तो लड़ेगा ही, साथ ही उस देश की ज़मीन पर भी लड़ेगा जो देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा होगा.

अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डोभाल ने कहा है कि भारत ने कभी भी किसी पर पहले आक्रमण नहीं किया है, लेकिन नई रणनीतिक सोच ये कहती है कि सुरक्षा ख़तरों को कम करने के लिए शायद हमें पहले कार्रवाई करनी थी.

उन्होंने कहा, ”ये ज़रूरी नहीं है कि हम वहीं लड़ें जहां आप चाहते हैं, भारत युद्ध को वहां ले जाएगा जहां से ख़तरा पनपता है.”

डोभाल ने इसे ‘नए भारत की सोच’ बताया है.

अख़बार के मुताबिक अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि डोभाल का बयान मौजूदा संदर्भ में किसी देश के ख़िलाफ़ नहीं है, बल्कि वो ऐतिहासिक संदर्भ में बोल रहे थे.

‘तनाव के दौर से आगे बढ़ चुका है कश्मीर’

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर तनाव के दौर से आगे बढ़ गया है.

भारत सरकार ने बीते साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष संवैधानिक दर्जा समाप्त कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँट दिया था.

बीएस राजू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”हमने पाकिस्तान से घुसपैठ बहुत हद तक ख़त्म कर दी है. अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है. भारतीय सेना अब एलओसी पर निगरानी के लिए ड्रोन विमानों का इस्तेमाल भी कर रही है. ”

उन्होंने कहा कि अभी उत्तर और दक्षिण कश्मीर में मिलाकर कुल 200 सक्रिय चरमपंथी होंगे.

सेना के आँकड़ों के मुताबिक अभी सक्रिय 207 चरमपंथियों में से 117 स्थानीय हैं जबकि 90 पाकिस्तान से आए हैं.सांकेतिक तस्वीर

होशियारपुर: अभियुक्त को राखी बाँधती थी बलात्कार की शिकार बच्ची

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में बलात्कार के बाद हत्या का शिकार हुई बच्ची का परिवार अभियुक्त को उसके जन्म के समय से जानता था.

अभियुक्त के पिता स्कूल शिक्षक हैं. वो पीड़िता के परिवार से भलीभाँति परिचित था.

पाँच साल की दलित बच्ची की बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त को लड़की की सभी बहनें भाई मानती थीं. इनका अपना कोई भाई नहीं है और वो अभियुक्त को ही राखी भी बांधती थीं.

बच्ची के पिता बिहार के भागलपुर से आए एक प्रवासी मज़दूर हैं. घटना के बाद अभियुक्त और उसके 80 साल के दादा को गिरफ्तार कर लिया गया था.

बच्ची का अधजला शव सुप्रीत के परिवार की ही एक इमारत से मिला था. पीड़िता का परिवार अभियुक्त के परिवार के खेतों पर काम भी करता था.

दिल्ली में बढ़ने लगा है वायु प्रदूषण

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 रहा जबकि एक दिन पहले यह 345 था.

प्रदूषण पर नज़र रख रहे अधिकारियों के मुताबिक सेटेलाइट डाटा से पता चला है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा और ख़राब हो रही है.

शनिवार को आग लगाए जाने की 911 घटनाएं दर्ज की गईं थीं जबकि रविवार को 1619 घटनाएं दर्ज की गईं. दिल्ली-एनसीआर में क़रीब तीन करोड़ लोग रहते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने से आम लोगों को परेशानियां होंगी.