बीते एक साल में अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू में 55.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। बुधवार को ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स द्वारा जारी की गई सूची में अक्षय कुमार का नाम दूसरे स्थान पर है। उनकी ब्रांड वैल्यू 104 मिलियन डॉलर यानी करीब 744 करोड़ रुपए है, जो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा है। हालांकि, पूरी सूची में टॉप पर क्रिकेटर विराट कोहली है, जिनकी ब्रांड वैल्यू 237 मिलियन डॉलर यानी करीब 1691 करोड़ रुपए है।
दीपिका पादुकोण तीसरे स्थान पर खिसकीं- पिछले साल दूसरे स्थान पर रहीं दीपिका पादुकोण इस बार एक स्थान नीचे खिसक गई हैं। वहीं उनके पति रणवीर सिंह एक पायदान ऊपर चढ़ चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों की ब्रांड वैल्यू (अलग-अलग) 93.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 665 करोड़ रुपए है। गौरतलब है की दीपिका ने सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे जेएनयू स्टूडेंट्स के साथ खड़े होकर विवाद को बुलावा दिया था, जिसके बाद उनकी मार्केट वैल्यू कम होने की खबरें आई थीं।
अमिताभ- आमिर की ब्रांड वैल्यू भी कम हुई- टॉप 20 की लिस्ट में 16 बॉलीवुड सलेब्स और 4 क्रिकेटर्स शामिल है। शाहरुख खान और सलमान खान जहां पिछले साल की तरह क्रमश: 5वें और 6ठे स्थान पर काबिज हैं। वहीं अमिताभ एक स्थान नीचे खिसककर 8वीं पॉजिशन पर पहुंच गए हैं तो आमिर खान 11वें से सीधे 16वें स्थान पर खिसक गए हैं।