अक्षय तृतीया ने बाजार में फंकी जान


वाराणसी(काशीवार्ता)। लगन व अक्षय तृतीया ने बाजार में जान फूंक दी है। तमाम आॅफरों की बौछार ग्राहकों को खूब रिझा रही है। वहीं इस बार शोरूम संचालकों ने हल्के व फैंसी ज्वेलरी बाजार में उतारे हैं। अक्षय तृतीया पर्व से ज्वेलरी शोरूम संचालकों को काफी उम्मीद है। इस बार कारोबार अरब के पार होने की उम्मीद है। पिछले एक-दो दिनों में सोने के भाव में गिरावट का भी असर बाजार में दिख रहा है। इसकी वजह से ग्राहक दिल खोलकर खरीददारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि अबकि सोने के सिक्के व बिस्कुट की खरीददारी 50 करोड़ रूपए से कम नहीं होगी। डायमंड ज्वेलरी की खरीद भी 40 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद बतायी जा रही है। वहीं चांदी के सिक्के 8 से 9 करोड़ रूपए तथा 1 करोड़ चांदी के नोट व बर्तन की बिक्री होने की संभावना है। देखा जाए तो अब यह पर्व भी धीरे धीरे धनतेरस का रूप लेता जा रहा है। पहले लोग इस पर्व के दिन खरीददारी करते थे पर अब पूर्व में ही आॅर्डर देने लगे हैं।
सुमंगल ज्वेलर्स में ग्राहकों की उमड़ी भीड़
वाराणसी (काशीवार्ता)। सिगरा स्थित आभूषण प्रतिष्ठान सुमंगल ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में सोने व हीरे के आभूषणों पर विशेष छूट योजना ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है। इससे अवगत कराते हुए प्रतिष्ठान के संचालक नयन लोहिया ने बताया कि सोने के आभूषणों व सिक्कों के मेकिंग चार्ज में शुद्ध 25 प्रतिशत व हीरे व सालिटेयर के जेवरों पर शत प्रतिशत मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है। इसके साथ ही एकासी के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर सोने के जेवरों की बनवाई पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। जिसके चलते सिगरा स्थित शोरूम में भारी भीड़ है।
चेतमणि में आधा ग्राम के सिक्के भी उपलब्ध


वाराणसी (काशीवार्ता)। नगर के प्राचीनतम प्रतिष्ठित सराफा घरानों में से एक चेतमणि परिवार की साख पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ती जा रही है। इसी परिवार के प्रतिष्ठान चेतमणि आर्नामेंट एण्ड ज्वेलर्स प्रा. लि. मुगलसराय सहित नगर में पूर्णत: वातानुकूलित 6 शोरूम है। इसके युवा संचालक सुमित अग्रवाल ने बताया चंूकि सोने का भाव काफी बढ़ा हुआ है, इसलिए हमने एक अभिनव प्रयास किया है, जिसे अब तक किसी ने नहीं किया। वह यह कि कल अक्षय तृतीया पर आम आदमी भी परंपरा का निर्वाह कर सके। हम इस बार 500 मिली ग्राम वजन का सोना बेच रहे हैं, जो हाल मार्क से प्रमाणित है। यह विशेष अवसर 22 व 23 अप्रैल को मिलेगा। इसके अलावा अक्षय तृतीया पर सभी प्रकार के गहनों पर बनवाई में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह स्कीम हमारे सभी शोरूम में लागू है। जिसका ग्राहक जमकर लाभ उठा रहे हैं।
ज्वेलरी पैलेस में आॅफरों की धूम


वाराणसी (काशीवार्ता)। ज्वेलरी पैलेस मलदहिया, विनायक प्लाजा के सामने स्थित शोरूम में अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए विशेष आॅफर है जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इससे अवगत कराते हुए ज्वेलरी पैलेस के संचालक नरसिंह अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां सोने की ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज 500 रुपये प्रति ग्राम से शुरू होगा तथा डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज पूर्णतया नि:शुल्क है। यहां हर आय वर्ग के लिए नवीनतम डिजाइनों वालें गहनोें के साथ-साथ कुंदन ज्वेलरी की भी विशाल रेंज है। साथ ही उच्च क्वालिटी के ग्रह रत्न, चांदी की मूर्तियां, खिलौने व सिक्के भी आकर्षण का केंद्र बना है। हमारे यहां 22 कैरेट हाल मार्क प्रमाणित स्वर्ण व हीरे की ज्वेलरी आईजीआई प्रमाण पत्र से प्रमाणित है।
नरसिंह दास द्वारका दास चांदीवाला में गहनों की बनवाई पर 25 प्रतिशत छूट


वाराणसी (काशीवार्ता)। वर्ष 1968 में स्थापित सराफा फर्म नरसिंह दास द्वारका दास चांदीवाला, भैरो बाजार, चौखंभा आज भी विश्वनीयता का पर्याय बनी है। प्रतिष्ठान के संचालक नरसिंह दास ने बताया, अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में हमारे यहां 24 अप्रैल तक समस्त आभूषणों सोने, हीरे व चांदी के गहनों पर मेकिंग चार्ज में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। हाल मार्क प्रमाण वाले सोने, शुद्धता के प्रमाण पत्र वाले हीरे व चांदी के आभूषण उपलब्ध है। साथ ही शुद्ध सोेने-चांदी के सिक्के के अलावा मूर्तियां भी उपलब्ध है।