अलर्ट रहें सीओ व थानेदार-आईजी


गाजीपुर (काशीवार्ता)। पुलिस लाइन में सोमवार को वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी एसके भगत द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से आगामी त्योहारों और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बैठक की। सुरक्षा के मद्देनजर आगामी त्योहारों और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर क्षेत्राधिकारी अपने -अपने सर्किल में दुर्गा पूजा समितियों की सूची तैयार कर उन्हें शासन के गाइड लाइन से अवगत करा दें। इसके साथ ही आईजी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में गोष्ठी की गई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, संगीन मामलों में त्वरित कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं, आईजीआरएस पोर्टल पर पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण और एवं नवरात्र, दुर्गा पूजा (दशहरा), बारावफात एवं प्रतिमा विसर्जन के संबंध में सुरक्षा की समीक्षा व्यवस्था का हाल जाना।
महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से कई जानकारियां दीं। बताया कि त्योहारों से पहले बड़े और चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। पर्व में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न ना हो इसके लिए संबंधित थाने पर पीस कमेटी की बैठक की जाए। इसके अलावा अपराध में कमी के लिए निरंतर पुलिस की गतिविधियां एवं कार्रवाई जारी रखी जाए। पुलिस अधीक्षक रामबदन, एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, एसपी ग्रामीण एवं सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।